Happy Teachers day Shayari For Guru In Hindi

Happy Teachers day Shayari

"<yoastmark

 

happy teachers day par shayari

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

teachers day

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

 

 

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …

 

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

 

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना

 

 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

 

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

 

 

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

 

 

तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

 

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

 

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

 

 

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

 

 

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई

 

 

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे

 

 

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

 

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ !

 

SEE ALSO: love shayari




			
		
Back to top button
close